टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रायबरेली में आयोजित 89वीं आल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैपियनशिप 2024 में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने कुल 06 पदक अपने नाम किए।
इस प्रतियोगिता में अजीत कुमार, ने 5000 मीटर दौड़ में 14 मिनट 38 सेकेण्ड 57 नैनो सेकेण्ड का समय और 1500 मीटर दौड़ में 03 मिनट 45 सेकेण्ड का समय लेते हुए द्वितीय स्थान ग्रहण किया; रमनदीप कौर ने 35 किलोमीटर पैदल चाल में 03 घंटे 17 मिनट 03 सेकेण्ड का समय लेते हुए द्वितीय स्थान ग्रहण किया; धीरेन्दर यादव ने पोलवाट में 4.50 मीटर की छलांग लगाकर तृतीय स्थान ग्रहण किया। भूपेन्दर सिंह ने ऊँची कूद में 7.64 मीटर की छलांग लगा कर तृतीत स्थान ग्रहण किया; ऐजाज अहमद ने हैमर थ्रो में हैमर को 54.25 मीटर फेक कर तृतीय स्थान ग्रहण किया।
उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष अनूप कुमार अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ, बी.पी. सिंह ने टीम के खिलाड़ियों को हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयागराज मंडल के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों, टीम मैनेजर श्री दिवाकर शुक्ला और टीम कोच श्रीमती रागिनी गौड़ को बधाई एवं भविष्य में उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें भी दीं।
ज्ञात हो कि आगामी 63वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 जो कि 30.08.24 से 02.09.24 तक बैंगलूर में आयोजित होने वाली है इस प्रतियोगिता के लिए उक्त सभी विजेताओं को भारतीय रेलवे की टीम में चयनित किया गया है।