Prayagraj मण्डल में राष्ट्र का 78 वां स्वातंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

उल्लेखनीय कार्य करने वाले 172 रेल कर्मियों एवं 20 संविदाकर्मी सहित कुल 192 पुरस्कृत किए गए

प्रयागराज। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज मण्डल में राष्ट्र का 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ‍ मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल, हिमांशु बडोनी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एवं गाइड की परेड का निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबंधक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले 172 रेल कर्मियों एवं 20 संविदाकर्मी सहित कुल 192 लोगों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी कर्मचारियों, जवानों, पर्यवेक्षकों, अधिकारियेां एवं उनके परिजनों को गौरवशाली राष्ट्र के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। मण्डल रेल प्रबन्धक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी के समर्पित प्रयास से ही हमारा देश विश्वगुरु बनने के गौरव को हासिल करेगा। राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए सभी कर्मचारियों से कर्मयोगी बनना होगा, यह आप पर निर्भर है कि आप यह सफर एक माह, एक वर्ष या फिर पूरा सेवाकाल लगा देते है। हम सभी को जाति, मजहब और क्षेत्र से से ऊपर उठकर एक साथ देश की प्रगति के लिए कार्य करना होगा। जब एक स्वच्छता कर्मी स्टेशन और प्लेटफार्म साफ करता है तो यह नहीं सोचता है कि इस पर कौन चलेगा, जब ट्रैक को दुरुस्त करने वाला कर्मचारी अपना कार्य करता है तो यह नहीं सोचता की गुजरने वाली गाड़ी में कौन बैठकर जाएगा। हम सभी को इसी तरह निष्काम योगी की तरह कार्य करना होगा, सबको साथ लेकर चलना होगा, समग्र विकास से ही ऋषियों की इस भूमि को हम गौरान्वित कर पाएंगे, तभी हमारी रेल और राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगे।

इस अवसर पर आयोजित सांसकृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मृणाल एवं राजेश ने “चक दे इंडिया”, दर्शन सौरभ ने “माँ तुझे सलाम” देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में रंजीत जी द्वारा सिंथेसाइजर और अनिल कुमार जी द्वारा ओक्टापैड बजाय गया। इस कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड और मानवी ने एकल नृत्य प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन, प्रयागराज मण्डल की उपाध्यक्षा संध्या राय एवं तरुणा प्रकाश,सचिव चेतना इंग्ले एवम्ं अन्य सदस्य , अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ परिचालन अजय कुमार राय , अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य संजय सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ इन्फ्रा नवीन प्रकाश सहित सभी विभागों के शाखाधिकारी अन्य अधिकारीगण, यूनियन के पदाधिकारीगण, प्रेस/मीडिया के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai