जम्मू। गाय तस्करों के खिलाफ मनवाल पुलिस पोस्ट के बाहर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियो ने बताया कि बहुत सारी गाड़ियां जो है, वह जानवरों से भरी जो है, श्रीनगर की और चले जाती हैं। कुछ गाड़ियां पुलिस द्वारा पकड़ी भी जाती है और बहुत सारी गाड़िया चली जाती है। श्रीनगर जो पकड़ी नहीं जाती हम सरकार से निवेदन करते हैँ की इसके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग करते हैं।
इस मौके पर गौरक्षा समिति के सदस्य कुलवंत सिंह, शाम सिंह, कुलदीप राज, पवन शर्मा, समीर शर्मा, (सोनू ) पूर्व फौजी नरेश कुमार, मेटाडोर जूनियर प्रधान शाम सिंह, बढ़ियाल प्रिंस शर्मा, अतुल शर्मा कुलवीर सिंह, सतीश कुमार, कपूर, साहिल सिंह मजूद थे।