त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj: बहुउद्देशीय मण्डल संस्थान परिचालन, उत्तर मध्य रेलवे/सूबेदारगंज में गाड़ियों का संरक्षित संचालन एवं शंटिंग से संबंधित संरक्षा क्लास एवं काउन्सलिंग की गयी जिसमें प्रयागराज मण्डल के अलग-अलग स्टेशनों से आये हुए 33 प्रशिक्षुओं (पॉइंट्स मैन) ने भाग लिया। संरक्षा-क्लास में निम्न विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
- गाड़ियों में हैंगिंग पार्ट, स्पार्किंग, हॉट एक्सल, ब्रेक बाइंडिंग तथा आग लगने पर पॉइंट्स मैन के द्वारा की जाने वाली त्वरित कार्यवाही।
- आल राइट सिगनल क्या है तथा इसका क्या उद्देश्य होता है।
- शंटिंग के प्रकार एवं शंटिंग के दौरान वरती जाने वाली सावधानियां।
- इंजन/लोड काटते समय,जोड़ते समय तथा ट्रान्सफर करते समय सावधानियां।
- शंटिंग की कंट्रोललिंग तथा हैंड सिगनल का प्रदर्शन।
- शन्ट सिगनल खराब होने या नॉन सिग्नल मूवमेंट होने पर वरती जानेवाली सावधानियां।
संरक्षा सलाकार चन्द्रिका प्रसाद ने संरक्षा-क्लास के माध्यम से संरक्षित ट्रैन ऑपरेशन तथा सुरक्षित शंटिंग संचालन से सम्बंधित विशेष प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में संस्थान के प्रधानाचार्य/मुख्य अनुदेशक नन्द लाल तथा वरिष्ठ अनुदेशक राम बिहारी वर्मा भी उपस्थित थे।