त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
अकांक्षा समिति महाकुम्भ के आयोजन में एक महीने की नृत्य कार्यशाला आयोजन की बना रही है योजना
Prayagraj: नृत्य कार्यशाला के आयोजन में प्रतिभाग करने से लड़कियों को एक अमूल्य अनुभव और यादगार अवसर होगा प्राप्त मण्डल अंकाक्षा समिति की अध्यक्षा हेमा पंत एवं जिला अंकाक्षा समिति की अध्यक्षा डा0 कविता के नेतृत्व में अंकाक्षा समिति के द्वारा गुरूवार को आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के साथ मिलकर लड़कियों को शास्त्रीय नृत्य और गायन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही उन्हें मंच प्रदान किया गया और उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान स्वरूप प्रोत्साहन भी दिया गया।
हाल ही में गरीब लड़कियों को खेलों में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी अकांक्षा समिति के द्वारा किया गया था। आगामी योजनाओं के तहत, अकांक्षा समिति एक महीने की नृत्य कार्यशाला आयोजित करने की योजना बना रही है। इस पहल का उद्देश्य इन लड़कियों को महाकुंभ आयोजन में प्रदर्शन के लिए तैयार करना है, जिससे उन्हें एक अमूल्य अनुभव और यादगार अवसर प्राप्त हो सके।
अकांक्षा समिति, 1987 में स्थापित, उत्तर प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की पतिवर्ग संघ के तहत पंजीकृत एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है। यह संगठन राज्य में हाशिए पर मौजूद महिलाओं, लड़कियों और अन्य वंचित समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आय सृजन के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए काम करता है। इसका संचालन विभागीय और जिला स्तर की टीमों के सहयोग से किया जाता है।