Search
Close this search box.

प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ रेल महोत्सव-2025 का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों ने रेल महोत्सव में दीं प्रस्तुतियां

Prayagraj: 28 नवम्बर, 2024 को प्रयागराज मण्डल द्वारा ‘महाकुंभ रेल महोत्सव-2025’ के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या -1 के बाहरी प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 28 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था से राकेश जायसवाल, मीरा जायसवाल, धर्मेन्द्र, बृहस्पति पांडे एवं रुपाली जैन ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। रंजीत सिंह, आकाश कुमार, अनिल कुमार एवं शैलाग्य सिन्हा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाद्य यंत्रों से कलाकरों को साज़ दिया और समा बांध दिया। आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर हैं। इस संस्था के 180 से अधिक देशों में केंद्र हैं। दिन प्रतिदन के तनाव और खिंचाव के बीच खुश रहकर जीवन का आनंद लेना ही आर्ट ऑफ लिविंग है। यह एक तकनीक है, जिसके माध्यम से तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने की कला सीखी जाती है। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था चिन्ता, अवसाद व तनाव से मुक्ति एवं आत्म-विकास के लियें कार्य करता है।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा नवीन प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी-II वैभव गुप्ता एवं महिला कल्याण समिति/प्रयागराज की अध्यक्षा निधि बडोनी भी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम का मंच संचालन मिथलेश कुमार ने किया।

प्रयागराज मण्डल, महाकुंभ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को शानदार, सुखद और यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा व जागरूकता के लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर की गयी तैयारियों एवं योजना के बारे में मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।

“महाकुंभ रेल महोत्सव-2025” में गायन, नृत्य एवं काव्य पाठ में रुचि रखने वाले स्वैच्छिक प्रतिभागी बनने के लिए अपनी कला का वीडियो क्लिप ( रंजीत सिंह (मो- 9335577217) को व्हाट्सएप पर अथवा ईमेल welfarencr2490@gmail.com पर अथवा हित अनुभाग कक्ष संख्या 46, प्रथम तल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज पर भेज सकते है। जिसकी सांस्कृतिक टीम द्वारा स्क्रीनिंग किए जाने के उपरांत सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में सहभागिता का आवेदन व्यक्ति/समूह/शैक्षिक संस्था/स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय द्वारा किया जा सकता है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रेल विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया जाएगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles