उत्तर प्रदेश सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रयागराज जनपद में जबरदस्ती भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। जनपद के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सांडवा चौकी अंतर्गत महुवारी गांव में पीड़ित रामपति पत्नी लल्लू सिंह निवासी लोधउर पोस्ट नूरपुर, तहसील चायल जिला कौशांबी का निवासी हैं। पीडिता के बहू संगीता सिंह ने बताया कि औधोगिक थाना क्षेत्र के सड़वा चौकी के महुआरी गांव में इनकी जमीन है जिस पर ब्रह्मदिन पुत्र रामस्वरूप जबरन कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। वहीं पीड़िता ने बताया कि हम अपनी भूमि पर कब्जा होते देखा तो जाकर इनलोगो से बात किया तो उन्होंने हमें धमकाते हुए कहा कि तुमको जो करना हो कर लो यह जमीन मेरी है मैं इस पर कब्जा करके रहूंगा, अपना मकान बनाऊंगा मेरी पहुंच शासन प्रशासन में है।
वही पीड़िता के बहु संगीता सिंह ने इसकी शिकायत थाने के साथ ही साथ मुख्यमंत्री तक किया है। वही पीड़ित ने बताया कि यह लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं हमारी जमीन को जबरन कब्जा कर मकान बना रहे हैं। थाने पर कई बार गए लेकिन थानेदार सुनने को तैयार नहीं है। संगीता ने बताया कि थानेदार कहते है कि काम रुकवा दिया हैं उसके बाद भी काम रुका नहीं और रात दिन कई लोगों को इकट्ठा करके काम कराया जा रहा है।
पीड़िता ने योगी सरकार से मांग किया कि हमारी जमीन की सुरक्षा के साथ ही साथ मेरा और मेरे परिवार के भी सुरक्षा मुहैया कराई जाए और हमारे साथ न्याय किया जाए। हमारे जमीन को उपलब्ध कराई जाए क्योंकि यह दबंग किस्म के लोग हैं जो हमारे जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर अपना मकान बना रहे हैं और जाकर मना करने पर मारने पीटने के साथ ही साथ शासन प्रशासन में अपनी पहुंच का धोंस देकर के हम लोग को दौड़ा करके भगा देते हैं। पीड़िता ने थाना, उप जिलाधिकारी के साथ ही साथ मुख्यमंत्री से भी लिखित शिकायत दे करके मांग किया है कि मेरे साथ न्याय किया जाए और मेरी जमीन को दबंगों से मुक्त कराई जाए।
अब देखने वाली बात है कि न्याय का मसीहा कहे जाने वाले योगी सरकार इस पीड़िता के साथ न्याय करती है या इसके जमीन पर दबंग द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया जाएगा और दबंग का हौसला बुलंद होता रहेगा या पीड़ित को न्याय मिलेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
