बैकिंग सेवा में गुणवत्ता से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था- ADM
ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के गड़वार कस्बा में अपर जिलाधिकारी ने HDFC बैंक शाखा का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया। गड़वार-बलिया मार्ग पर HDFC बैंक शाखा की सौगात मिलने पर कस्बा के व्यापारियों व आम लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी। ADM राजेश कुमार गुप्ता ने बैंक कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए दीप प्रज्ज्वलन भी किया।
बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक समाज में विश्वसनीय सेवा का मजबूत आधार है। बैंकिंग क्षेत्र में मजबूती के जरिए ही देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि वाराणसी सर्किल के जोनल हेड मनीष टंडन ने बताया कि यह बैंक कृषि प्रधान क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए लोगों के बीच संकल्पबद्ध होगी। उन्होंने बताया कि बलिया में 14 वीं शाखा हैं।यूपी में 923 वीं शाखा है, जबकि वाराणसी जोन को हेड करता हूं उसकी यह 111 वीं शाखा है। सीडी रेसियो माप दंड के मामले में यह बैंक यूपी में 90 प्रतिशत और बलिया में 88 प्रतिशत है। आप सभी को जानकर खुशी होगी कि एचडीएफसी बैंक भारत में दूसरे नम्बर पर है जबकि पूरे विश्व में सातवें नम्बर पर है।
कलस्टर हेड काजी रहमान ने भी एचडीएफसी की सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैंक प्रबन्धक अश्विनी सिंह ने अतिथियों व ग्राहकों का स्वागत किया।
इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, बृजेन्द्र राम,अजीत सिंह,सतीश राव, शिवम सिंह,ज्ञान मिश्रा, आदि मौजूद रहे।
