जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में श्रमदान के माध्यम से पोखरों का गहरीकरण एवं कुओं की सफाई की गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
भोपाल में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनभागीदारी से जल संरक्षण के कार्य तेजी से जारी हैं। इन कार्यों में समाज के सभी वर्गों का सक्रिय सहयोग देखने को मिल रहा है। गुरुवार को जनपद बैरसिया के ग्राम पंचायत बरखेड़ी हज्जाम, बीनापुर अगरिया, खजूरी, बोरदा, मुबारकपुर, कालापानी एवं सुरैया नगर में श्रमदान के माध्यम से पोखरों का गहरीकरण एवं कुओं की साफ-सफाई की गई। जिले में जनपद पंचायत बैरसिया एवं फंदा क्षेत्रों में 107 खेत तालाबों का निर्माण प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत दामखेडा, उनींदा, परसोरा, पसैया (सेमरा), गढ़ाखुर्द एवं रमाहा ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाबों का चयन किया गया है। मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण कार्यों को गति देते हुए 1905 प्रगतिरत कार्यों में से 837 कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, प्रत्येक प्रगतिरत कपिलधारा कूप का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिले में ऐतिहासिक,  सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व वाले जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार का कार्य भी समान रूप से जारी है, जिससे समाज में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता और सहभागिता को नई दिशा मिल रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai