घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती।
कानपुर देहात,यूपी। जनपद कानपुर देहात में आज उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होने के बाद हाईवे के किनारे पेड़ों में पानी डाल रहे टैंकर से जा भिड़ी। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बस में करीब 50 यात्री सवार सवार थे। बस कानपुर से उरई की ओर जा रही थी। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।
बस की स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह हादसा घटित हुआ
दरअसल घटना है जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा के पास की। जहां पर कानपुर से उरई की ओर जा रही तेज रफ्तार उरई डिपो की रोडवेज बस नेशनल हाईवे के किनारे लगे पौधों की सिंचाई कर रहे हाईवे अथॉरिटी के पानी के टैंकर से अनियंत्रित होने के बाद जा भिड़ी। जिसके चलते रोडवेज बस के चालक और परिचालक सहित सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वही चालक ने बताया कि बस की स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह हादसा घटित हुआ।