Search
Close this search box.

श्रम विभाग के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सुव्यवस्थित मतदाता, शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज, यूपी। श्रम विभाग के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सुव्यवस्थित मतदाता, शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सोमवार को श्रम विभाग के समन्वय से शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, नैनी, प्रयागराज के परिसर में सुव्यवस्थित मतदाता, शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज पी0एन0 सिंह (सहायक नोडल अधिकारी स्वीप) द्वारा मौके पर उपस्थित मतदाताओं को जागरूक करते हुए यह कहा गया कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। इस महापर्व में अपने अमूल्य मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त एवं मजबूत करें। आपका मत देश के राजनीतिक दिशा एवं दशा तय करेगा। श्री सिंह ने उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सहायक श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा भी उपस्थित मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करते हुए मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बी0एन0 मौर्य, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज, अनुपम परिहार, स्वीप नगर प्रभारी, प्रयागराज, शेषनाथ सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बृजनन्दन ओझा, डाॅ0 महेन्द्र प्रताप सिंह, आराधना शंखधर, अमिता, प्रतिमा मौर्या, निमेष कुमार पाण्डेय एवं अवनीश कुमार त्रिपाठी तथा शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल के आपरेटिंग मैनेजर विशाल मोगा व एच0आर0 मैनेजर अरूण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप नगर प्रभारी अनुपम परिहार ने किया। उक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles