अयोध्या,यूपी। हनुमान जयंती पर मंगलवार को सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पर दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही सरयू स्नान के बाद श्रद्धलु हनुमानगढ़ी पर पहुंच हनुमंतलला को शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। दर्शन पूजन के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
दर्शन पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, भीड़ के कारण दर्शन पूजन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन कहीं कोई असुविधा नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हनुमान जयंती के मौके पर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया है साथ ही देश समाज व परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी की है।