ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बेरुआरबारी,बलिया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2024 में बेरुआरबारी ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कैथवली के तीन छात्रों का चयन हुआ। छात्रों के चयनित होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका उर्मिला सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
परीक्षा परिणाम के बाद जिले की मेरिट में वर्षा को
166 रैंक, त्रिभुवन को 210 रैंक व प्रियंका ने 250 वा रैंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इन सफल छात्र छात्राओं को नौंवी से इंटर तक हर माह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के मदद के लिए परीक्षा कराई जाती है।
जिले में 251 चयनित छात्रों में कंपोजिट विद्यालय कैथवली के तीन बच्चों का चयन हुआ है। छात्रों के परीक्षा पास करने पर मुन्ना चौरसिया, संतोष चौबे, कृष्ण कुमार पाण्डेय, आशीष सिंह आदि ने बधाई दी है।