Search
Close this search box.

मतगणना स्थल के बाहर मेरी लाश या आयेगी कलेक्टर की लाश। सनातन पांडेय।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट

एनडीए गठबंधन के बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर को कहा समाजवादी थे, उनके पिता चंद्रशेखर समाजवादी ही रहे। इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में जनता ने चुनाव जिताया तो सर्टिफिकेट कोई नहीं रोक पायेगा, ज्यादती हुई तो मतगणना स्थल के बाहर मेरी लाश या आयेगी कलेक्टर की लाश,दो में एक होगा ,शपथ लेकर आया हूं।

बलिया, यूपी। जहां बलिया देश भर में चुनावी दंगल जोरों पर शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों का लगभग घोषणा कर दिया है। ऐसे में (इंडिया गठबंधन) सपा के प्रत्याशी सनातन पांडेय शनिवार को पहली बार बलिया पहुंचे। जहां 2019 लोकसभा चुनाव में हार की जिक्र करते हुए कहा कि इस बार जनता ने चुनाव जिताया तो सर्टिफिकेट लेकर आऊंगा। ज्यादती हुई तो मतगणना स्थल के बाहर मेरी लाश या कलेक्टर की लाश आयेगी ,दो में एक ही होगा ,शपथ लेकर आया हूं।

पत्रकारों से बात करते हुए (इंडी एलायंस) के सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने 2019 लोकसभा चुनाव का भी भड़ास निकाला। बता दें कि उक्त चुनाव में भी सपा से ही सनातन पांडेय प्रत्याशी जिन्हे हार का सामना करना पड़ा था।
कहा कि मैं पिछली बार चुनाव जीत चुका था, चुनाव आयोग पर विश्वास किया था। मतगणना स्थल से हत्या की डर से बाहर नहीं आया था।हम आपके जीते हुए प्रत्याशी थे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। Result बदलवाने का काम किया गया।

इस बार संकल्प लेकर आया हूं , सपा प्रत्याशी सनातन

इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने कहा कि इस बार संकल्प लेकर आया हूं, 2024 में यदि जनता ने चुनाव जीत हासिल कराया तो यहां का प्रशासन या भाजपा का जो तंत्र भी होगा, मेरे सर्टिफिकेट से मुझे नहीं रोक पायेगा। अगर ऐसा किया तो अंदर से (सपा प्रत्याशी) सनातन पांडे की लाश आयेगी। और या कलेक्टर की लाश आयेगी। दो में एक ही होगा,यह शपथ लेकर आया हूं।

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर हैं सामने ,सवाल पर नीरज को भी समाजवादी बता डाला – सपा प्रत्याशी सनातन

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर बीजेपी के प्रत्याशी हैं , के सवाल पर ,सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने नीरज शेखर को भी समाजवादी कह डाल।कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी समाजवादी थे। भारतीय जनता पार्टी के कभी भी नहीं रहे हैं।आपको याद होगा कि जब अटल बिहारी बाजपेई का बहुमत साबित करने का सवाल था, तो पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने उस सरकार को गिराने का काम किया था। जब तक वो ( चंद्रशेखर ) समाजवादी विचारों के रहे हैं तब तक हमारे नेता यानी मुलायम सिंह ने उनको समर्थन देने का काम किया। हमारे नेता ने उनके न रहने पर उनके बेटे को अपना बेटा मानकर दो दो सांसद बनाने का काम किया। अब वो भारतीय जनता पार्टी से लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं। अब उनका कुछ भी नहीं बचा है। भारतीय जनता का जो होगा उनको मिलेगा।भारतीय जनता पार्टी के लोग चाहते हैं। सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर को कहा कि 2019 तक नीरज शेखर समाजवादी पार्टी के साथ थे, 2019 से 2024 तक भाजपा के साथ नीरज शेखर हैं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles