टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज, यूपी। प्रयागराज की धरती पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए विनय कुमार जायसवाल निवासी 444 नई बस्ती कीडगंज पुत्र कालिंदी प्रसाद उम्र 69 परिवार की मर्जी रजामंदी के बाद अपनी मृतोपरांत देहदान का निर्णय लिया था जो आज कानून प्रक्रिया को पूरी करते हुए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज जाकर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर बादल सिंह को शपथ पत्र देखकर के मृतोपरान्त अपनी की प्रक्रिया पूरी की।
मेडिकल कॉलेज द्वारा उन्हें देहदान के लिए उन्हें रजिस्टर्ड कर रहे उन्हें इसका प्रमाण पत्र सोपा
इस अवसर पर विनय कुमार जायसवाल ने कहा की मृत्यु प्रांत उनका शरीर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के काम आए और वह मेडिकल के क्षेत्र में नए प्रयोग कर आगे बढ़े यही उनकी इच्छा है।