यूपी हेड सुरेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट
कौशाम्बी। जिले में भाजपा सांसद विनोद सोनकर के लापता होने और सपा विधायक इंद्रजीत सरोज के गुमशुदा होने के चलते चुनाव का बहिष्कार करने के पोस्टर वायरल हो रहे है, सांसद के लापता होने का पोस्टर वायरल होने और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने की सूचना से प्रशासनिक व्यवस्था और राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।
विकास कार्यों से नाराज ग्रामीणों ने 5 वर्षों से सांसद के लापता होने और विधायक के गुमशुदा होने के पोस्टर गांव में लगाए
विकास कार्यों से नाराज ग्रामीणों ने 5 वर्षों से सांसद विनोद सोनकर के लापता होने और विधायक इंद्रजीत सरोज के गुमशुदा होने के पोस्टर गांव में लगा दिए है। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो वह गांव की तरफ दौड़े और ग्रामीणों को चुनाव का बहिष्कार नही करने के लिए मनाने में जुट गए है।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि कनैली से भखंदा रोड आज तक नही बनाई गई, कई बार सांसद और विधायक से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नही कर रहा है,और अब जब लोकसभा का चुनाव आया है तो फिर वही सांसद और विधायक वोट मांगने के लिए निकल पड़े है, लेकिन विकास कार्य करने के लिए नही आते है, जिसके लिए ग्रामीणों ने पोस्टर लगा दिया है कि “रोड नही तो वोट नहीं”।