टी.एन.शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोनों प्रत्याशियों प्रवीण पटेल और नीरज त्रिपाठी के समर्थन में चंद्रशेखर आजाद पार्क से भव्य रैली निकाली।
इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने धारा 370 हटाया है पिछली बार जितना वोट हर बूथ पर दिए हो उसमें 370 वोट और बढ़ा देना किसके साथ ही किसी को लगता है की 370 नहीं 500 साल बाद रामलाल का मंदिर बना है, इसलिए 500 वोट बढ़ाएंगे बस इतना ध्यान रखना जितने वोट पिछली बार मिले हैं उसे नहीं गिनना है बल्कि जोड़ना है 370 या 500 वोट अलग से जोड़ना है यह संकल्प लेकर रैली से जाइए चुटकी लेते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गर्मी कितनी ज्यादा है इसीलिए विपक्ष ठंडा पड़ा है पिछली बार सपा बसपा एक थे इस बार तो अलग-अलग है सापनाथ नागनाथ कालियानाथ किसी का पता नहीं चलेगा चिंता ना करिए कमल का फूल खिलेगा और तीसरी बार मोदी की सरकार बनेगी मंच से केशव मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुकदमा हमारे अधिवक्तागण मजबूती से लड़ते हैं इसलिए कोर्ट का समय छूटाहै अधिवक्ता घर जाएंगे इसलिए रास्ता बाधित न हो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में यह जन सैलाब उमड़ा है ऐतिहासिक वोटो से भाजपा दोनों सीट जीतेगी यह पूछे जाने पर की भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को समाप्त कर रही है हिटलर शाही लाना चाहती है।
वही केशव मौर्य ने कहा कि विपक्ष को हार का संदेश प्राप्त हो चुका है उनकी हालत खराब है भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए हैं जांच होगी उनके तिजोरी का ताला खुलेगा और दोषी जेल जाएंगे तिजोरी का पैसा गरीबों के भलाई में लगेगा विपक्ष हर का चौका लगा चुका है पांचवीं बार हार की तैयारी कर रहे हैं जब कोई दीपक पूछता है तो उसकी ज्वाला तेज हो जाती है दीपक फड़फड़ा कर जलने लगता है यह पूछे जाने पर की अखिलेश यादव ने वैक्सीन पर सवाल उठाया है उन्होंने कहा है कि भाजपा ने वैक्सीन पर कमीशन खाई है पर केशव मौर्य ने कहा की अखिलेश यादव मैनपुरीऔर कन्नौज से हार रहे हैं इसके साथ ही उनके परिवार के पांच लोग इस चुनाव में हार रहे हैं उनका पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है इसीलिए अखिलेश यादव को कोई गंभीरता से नहीं लेता भाजपा आईसीयू में जा रही है वाले बयान पर केशव ने कहा कि केशव प्रसाद का भाषण अखिलेश यादव चुराना बंद कर दें।