ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के बेरुआरबारी क्षेत्र के श्रीराम शरण इंटर कॉलेज शिवपुर व प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ल, प्रधानाध्यापक चंद्रकांत पाठक व शिक्षकगण के नेतृत्व में रैली निकाला। जो आस पास के गावो में मतदाता जागरूकता रैली के अन्तर्गत (डोर टू डोर) यानी द्वार द्वार जाकर घर की महिलाओ से सम्पर्क करके उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व महोत्सव में अधिक से अधिक बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए आग्रह किया गया।
रैली में छात्र-छात्राओं ने मतदान में जागरूकता पैदा करने हेतु अपने हाथों में लोक तन्त्र अधिकार से संबंधी नारा लिखा हुआ तख्ती लिए हुए थे जो गाँव के लोगों को प्रोत्साहित और प्रेरणा का कार्य कर रहें थे।
वही रैली का शुभारम्भ प्रबंध संचालक राकेश कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व विद्यालय कि छात्रा राजननंदनी, रोशनी कंनौजिया व खुश्बू कश्यप ने किया।
रैली में मुख्य रूप से लालसाहब यादव, अभिषेक कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविन्द सिंह,सुजीत कुमार सिंह, रमेश कुमार, रश्मि भारती, कालिंदी, पूनम, आरती तेजबहादुर, पंकज कुमार सहित सभी अध्यापक, कर्मचारी व सैकड़ो छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।