ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जहां जिला अधिकारी रविंद्र कुमार अपने ऑफिस में बैठकर जनता के समस्याओं को सुन रहे थे तभी एक ऐसा शख्स आया कि पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया। जी हां ऐसा फरियादी वह था जिसके पत्रक को पढ़ डीएम भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए। आपको बताते चलें कि यह एक जिले का ऐसा शख्स है जो हर समय अपने अजब गजब कार्यों से चर्चा का विषय बना रहता है। कभी ऊंट की सवारी से डीएम को पत्रक देता तो कभी सड़क पर घायल अवस्था में पड़े बेजुबानों को लेकर समाधान दिवस में सभी अधिकारियों के बीच पहुंच जाना और कहना कि साहब जनता को छोड़िए पहले इस बेजुबान का समाधान करिए।
जग जाहिर है लोकसभा चुनाव चल रहा है और हम बात कर रहे हैं बलिया के पटखौली निवासी नवीन कुमार राय की जो अपने आप को अनपढ़ गवार किसान बताते है। सर पर भूसा और हाथ में अनाज लेकर डीएम को ही बेचने चल दिए।
डीएम भी हंस पड़ें, अनाज और भूसा बेचने आया था फरियादी
नवीन कुमार राय उर्फ चुन्ना ने बताया कि मैं आज प्रशासनिक अधिकारी एडीएम और डीएम को पत्रक सौंपा हूं। पत्रक को पढ़कर पता न क्यों डीएम साहब हंस रहे थे, चुकी मैंने बहुत गंभीर मामला लेकर नहीं गया था। मैं एक भावी और मजबूत प्रत्याशी हूं। मेरा जीत निश्चित है, मेरे पास पैसों की कमी है, इसलिए मैंने अपना पूरा भूसा और अनाज बलिया जिला अधिकारी को सौंपने आया था, कि मेरे पास पैसे नहीं है सिक्योरिटी के तौर पर मेरा अनाज और भूसा आप रख लीजिए और मुझे नामांकन करने का परमिशन दीजिए।
डीएम ने कहा है तुम्हारा नामांकन जरूर होगा
अपने आप को अनपढ़ गवार किसान बताने वाले नवीन राय ने बताया कि मैं डीएम साहब को पत्रक दे दिया है। पत्रक पढ़ते समय डीएम साहब मुस्कुराते रहे, उन्होंने कहा कि भूसा गौशाला में भिजवा दो। अनाज की व्यवस्था की जाएगी और आपका नामांकन जरूर होगा। फरियादी ने कहा कि मैं जनता का सेवा करना चाहता हूं और मेरा जीत निश्चित है मैं मजबूत प्रत्याशी हूं।