Search
Close this search box.

प्रयागराज मंडल रेल कार्यालय में भारतीय योग संस्थान द्वारा योग साधना केंद्र का हुआ शुभारम्भ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

प्रयागराज। मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज कार्यालय के प्रांगण में स्थित मंडल सभागार में भारतीय योग संस्थान द्वारा संचालित किये जा रहे “निःशुल्क योग साधना केंद्र” शाखा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की उद्घाटन किया गया। आयोजन के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक, अन्य अधिकारी गण और भारतीय योग संस्थान/प्रयागराज के जय प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश कुमार जायसवाल अन्य पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती तथा भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय प्रकाश लाल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वंदना करके उनका अभिनंदन किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी ने इस कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा योग हमें जोड़ता है यह हमारे मन और शरीर को एकाग्र करता है। जब हम योग करते हैं तो मांसपेशियों में खिंचाव, मरोड़, मरोड़ और खिंचाव जैसी कई क्रियाएं होती हैं। इससे हमारे शरीर की थकान दूर होती है और हम हमेशा तरोताजा महसूस करते हैं। यदि आप नियमित रूप से योग करते हैं तो आपके शरीर में ऊर्जा का संचार होगा।

जय प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश कुमार जायसवाल एवं हंस कुमार राय द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवम मंडल सभागार में उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों को योग कराया गया एवम योग करने के लाभ एवं बारीकियों से अवगत कराया गया और बतया कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर और आत्मा को एकरूप करना ही योग कहलाता है। योग समझने से ज्यादा करने की विधि है। योग साधने से पहले योग के बारे में जानना बहुत जरुरी है।
राजन कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रधान -I द्वारा योग साधना केंद्र की मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय शाखा के संरक्षक राम कृत सिंह यादव, केंद्र प्रमुख अशोक कुमार एवं उप केंद्र प्रमुख प्रशांत कुमार के नाम की घोषणा की गई साथ ही गौतम शील निजी सहायक मंडल रेल प्रबंधक को शाखा की स्थापना में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर सर्वेश पांडे, जिला मंत्री प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आनंद कृष्ण गुप्ता एवम उनकी कर्मचारी हित निरीक्षको तथा कार्यालय सहायको की टीम , टेलीकॉम, आई ओ डब्लू स्टाफ आरएसओ, ऑपरेटिग, मेडिकल टीम,एसी, विद्युत विभाग के स्टाफ तथा सफाई व्यवस्था हेतु डी इ एच एम के स्टाफ तथा आयोजन में सम्मिलित हुए सभी योग साधकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


योग साधन के इस आयोजन में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मनीष खरे; वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक,  एस. के.शुक्ला; मंडल कार्मिक अधिकारी, के एल जायसवाल; सहा कार्मिक अधिकारी, आदेश मिश्रा; सहायक मंडल विद्युत अभियंता (ओपी),  ललवानी एवम अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles