बदायूं। यूपी के बदायूं के सहसवान विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव की जनसभा थी जिसमें समाजवादी पार्टी के काफी नेता बदायूं से भी गए थे। जनसभा से वापस लौटते समय काफिले की फॉर्च्यूनर कार ने रोड क्रॉस करते समय एक अधिवक्ता को रौंद दिया। अधिवक्ता सहसवान कोर्ट से अपने घर वापस जा रहे थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दरसल पूरा मामला दिल्ली मेरठ हाईवे का है। मुजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलिहाई के पास एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने अपनी बाइक से सहसवान कोर्ट से वापस घर जा रहे अधिवक्ता राकेश सिंह को रौंद दिया। वही पीछे से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी पीछे से फॉर्च्यूनर से टकरा गई। घटना के बाद अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद कार सवार और चालक मौके से फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फॉर्च्यूनर कार एक सपा नेता की बताई जा रही है।
वहीं पूरे मामले पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि थाना मुजरिया क्षेत्र अंतर्गत एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है इसमें एक फॉर्च्यूनर कार द्वारा राकेश नामक व्यक्ति को टक्कर मारी गई है जो पेशे से अधिवक्ता बताए जाते हैं। उनके भाई द्वारा थाना मुजरिया थाने में एक तहरीर दी गई है जिसमें एक नंबर प्लेट का जिक्र किया गया है। नंबर प्लेट की सहायता से गाड़ी को ट्रेस करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।