दहेज़ की मांग पूरी ना होने पर बेच डाली अपनी पत्नी की किडनी, पत्नी ने लगाया अपने पति पर आरोप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। बरेली में एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज की मांग पूरी न होने पर किडनी निकाल कर बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है, विवाहिता का कहना है कि उसका पति पेट में पथरी का इलाज़ कराने ले गया, उसके बाद ड्रेसिंग करवाने के बहाने अस्पताल में ले गया और बेहोश करके उसकी किडनी निकाल के बेच दी। वही विवाहिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

विवाहिता पूजा का कहना है कि उसका विवाह 2017 में बरेली हरीश बाबू से हुआ था शादी के समय में उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दहेज लोभी ससुरालयों ने नगदी की मांग शुरू कर दी और रोज उसके संग मारपीट करते थे कई बार मायके वाले और ससुराल वाले ने बैठ कर समझौता हुआ, लेकिन थोड़े समय बाद फिर वैसी स्थिति आ जाती थी उसने बताया कि उसके पेट में दर्द हुआ जब डॉक्टरी चेकअप कराया तो पता चला कि उसके पेट में पथरी है पथरी का ऑपरेशन हुआ और उसको सही सलामत घर ले जाया गया एक हफ्ते बाद जब उसको ड्रेसिंग करने के लिए दोबारा अस्पताल लाया गया तो उसके पति ने एक फार्म पर उसके साइन कराये और बेहोश करके उसको ऑपरेशन थेटर में ले गए ,उसके बाद लगातार दर्द रहने के बाद पता चला कि उसकी एक किडनी को निकाल लिया गया है जब पति से इस विषय में बात की गई तो पति और ससुराल वाले उसकी मारपीट करके शांत कर देते थे लेकिन जब उसने घर आकर मेडिकल करवाया तो मेडिकल में एक किडनी निकालने की पुष्टि हो गई महिला ने एसएसपी के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाई एसएसपी के आदेश पर थाना शाही में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वही पूजा के वकील का कहना है कि वह थाने के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई आखिरकार वह उनके संपर्क में आई और फिर कप्तान के सामने पेश होकर दहेज लोभी पति और ससुरालियों के खिलाफ आखिरकार मुकदमा दर्ज हुआ।

इस घटना ने हमारे समाज का एक घिनौना रूप सामने पेश कर दिया है जिसमें दहेज लोभी ससुरालयों ने पैसे ना मिलने पर किडनी बेचकर अपनी पैसे की भूख को शांत किया, अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब तक इस विवाहिता को न्याय मिल पाता है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles