प्रयागराज। नूतन चैहान‚ अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी‚ दशम्‚ जिला न्यायालय इलाहाबाद द्वारा परिवादी-रॉबिन श्रीवास्तव एवं मंजू सिंह‚ अधिवक्ता‚ उच्च न्यायालय‚ इलाहाबाद के साथ किये गये अभद्र व्यवहार एवं माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए प्रयोग किये गये अपशब्दों के संदर्भ में शासन को की गयी शिकायत को‚ शासन ने महानिबंधक‚ उच्च न्यायालय‚ इलाहाबाद को उचित जांच करने को किया संदर्भित।