टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। 18 मई को प्रयागराज मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, दिनेश कुमार ने टीम के साथ प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर गाड़ियों एवं प्लेटफॉर्म पर अवैध वेंडिंग, बिना टिकट, अनियमित यात्रा और गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया।
वही इस सघन जांच अभियान में 7 गाड़ियों को चेक किया गया और अनधिकृत यात्रा, अनियमित यात्रा, स्टेशन परिसर में गंदगी फ़ैलाने वाले 47 यात्रियों को नियमनुसार प्रभारित कर जुर्माने में 60,520/- रुपये वसूल किया गए। इस दौरान गाड़ियों के पैंट्री कार और खानपान के स्टालों पर पहचान पत्र, मेडिकल प्रमाणपत्रों की बारीकी से जांच की गयी। पहचान पत्र व मेडिकल, वेडिंग टोकन और उचित अधिकार पत्र न दिखा पाने पर 04 अनाधिकृत वेंडर्स को को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज छिवकी को सौपा गया।
इस अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओम प्रकाश, वरिष्ठ खान पान निरीक्षक शरद चौहान एव अन्य चेकिंग स्टाफ के सदस्य शामिल रहे।
