टी.एन. शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। लेडीज क्लब उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा राजकीय बाल गृह शिशु, राजकीय बाल गृह बालिका एवं राजकीय महिला शरणालय में आवासित बच्चों/महिलाओं के उपयोग हेतु कपड़े, खिलौने व चप्पल इत्यादि उपलब्ध कराया गया, जिसे दिनेश कुमार गौतम अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा संस्थाओ के प्रभारीयों को दान स्वरूप भेट किया गया और संस्था का भ्रमण करते हुए आवासित बच्चों / महिलाओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई।
इस अवसर पर विशेष कार्य अधिकारी एवं उप सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ भी उपस्थित रहें।