टी.एन.शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को हो रहे मतदान के मद्देनजर बहादुरगंज स्थित लक्ष्मण बाजार के सामने मोती पार्क मंदिर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनुष्ठान (हवब) किया जा रहा है। यह अनुष्ठान बादुरगंज के व्यवसायी एवं नवीनतम जनकल्याण समिति के उपाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता(चप्पू) द्वारा किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता लाने और अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए अनुष्ठान किया जा रहा है। और देश को धर्म पिरपेक्ष विकासशील सरकार मिले और प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान तीसरे कार्यकाल और अधिक ऊर्जा से दे और देश विश्व मे कीर्तिमान स्थापित करे,लक्ष्य है इस अनुष्ठान का।
मतदाता जागरूकता के इस अनुष्ठान में आज जनपद के महापौर गणेश केसरवानी ने अपनी उपस्थिति दर्ष कराते हुए हवन कुण्ड में अपनी आहुतियां डाली, और प्रयागराज के जनमानस का आह्ववान किया कि उमेश कुमार गुप्ता (चप्पू) द्वारा किया गया। अनुष्ठान लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी के लिए है, लोग जागरूक वनकर 25 गई की अधिक से अधिक मतदान करे, मतदान को पहला कर्तव्य मानकर सर्वप्रथम मतदान करने के बाद ही अन्य काम करे। आपका एक मत देश में मजबूत सरकार बनाने का काम करेगा, जिससे राष्ट्र समृद्ध होगा, और जनमानस का विकास होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक उमेश कुमार गुप्ता (चप्पू) ने कहा कि देश को मजबूत सरकार देने, और लोगों में मतदान करने को लेकर और प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर यह अनुष्ठान शुरू किया है ईश्वर का आशीर्वाद मिले कि देश को मजबूत सरकार, स्थिर सरकार मिले, और आम जनमानस का विकास हो। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बड़ी संख्या में अपने मतो का प्रयोग कर अपना कर्तव्य निभायें। यह अनुष्ठान प्रतिदिन सुषह – 10 वाजे से 12 वजे तक निरन्तर चलता है, जो भी आम जम- मानस इसमें भाग लेने के इच्छुक हो उनका स्वागत है, अनुष्ठान 04 जून 2024 तक चलता रहेगा।
इस अवसर पर अनुष्ठान में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर हवन में भाग लिया।