Search
Close this search box.

लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान अवश्य करें-उमेश गुप्ता चप्पू।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


प्रयागराज। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र एवं फूलपुर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को नवीनतम् जनकल्याण समिति के उपाध्यक्ष एवं व्यवासायी उमेश कुमार गुप्ता (चप्पू) ने अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग पर पहुँच कर मतदान करने की अपील की है।


व्यवसायी उमेश कुमार गुप्ता (चप्पू) ने अपील करते हुये मतदाताओं से कहा है, कि धर्म-जाति से ऊपर उठकर
राष्ट्र हित, विकास के लिए, देश में बहुमत की सरकार बनाने के लिए अपने मतो का उपयोग अवश्य करे, यह भारत देश के नागरिक का पहला कर्तव्य है, कि लोकतंत्र के ‘इस महापर्व में अपने मत देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सुबह उठकर पहले मतदान, फिर और प्रयागराज का नाम अधिक मत देने वाले जिलों में शुमार हो, यही मेरी कामना है।


बता दे कि उमेश कुमार गुप्ता (चप्पू) विगत् 18 अप्रैल
2024 से लगातार मतदाताओं में मतदान को लेकर रझान पैदा करने के लिए प्रतिदिन अनुष्ठान करते आ रहे है, और प्रक्रिया चुनाव के अन्तिम चरण तक निर्वाध गति से चलेगी। अनुष्ठान के माध्यम से उमेश कुमार गुप्ता ने मतदाताओ को बताया है कि जैसे जीवन में हमारे धर्मकार्य हमें जीवन में ऊर्जा और प्रेरणा देते हैं सात्विक जीवनचर्या के, उसी प्रकार मतदान भी राष्ट्र की गरिमा, लोकतंत्र की मर्यादा को बनाये रखने के लिए नागरिक धर्म कार्य है जिसे हम हम सभी नागरिको को पूरा करना है। अत: आप सब प्रयागराज जिले के नागरिको से अनुरोध है कि कल दिनांक 25 मई 2024
को मतदान अवश्य करें।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles