टी.एन. शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज की गंगा नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है सटीक इनफर्नेशन पर थरवई पुलिस ने हाई वे पर घेराबंदी करके एक बड़ा कंटेनर पकड़ा इस कंटेनर में 34 गौ वंश ठूस ठूस कर भरे गए थे जिसमे एक गौ वंश की मौत भी हो चुकी थी।
पकड़े गए लोग पुलिस की घेराबंदी देख कर भागने लगे और रोकने पर पुलिस टीम पर बम से हमला कर दिया, लेकिन पुलिस फोर्स ने साहस का परिचय देते हुए दोनो तरफ से घेर कर कंटेनर को पकड़ लिया, और दो लोगो को गिराफ्तार कर लिया। कंटेनर के पीछे गौ तस्कर भी चल रहे थे, पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन वो फरार हो गए पकड़े गए कल्लू और यामीन की तलाशी के दौरान झोले में कई बम भी पुलिस ने बरामद किया है।
वही कंटेनर में भरे गए सभी गौ वंश को गौशाला भेज दिया, इस मामले में पुलिस ने रामपुर के यामीन,शाजहाँ पुर के कल्लू ,मेरठ के जुनैद,रामपुर के तौफीक के खिलाफ कई गंभीर धराओ में मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए दो लोग कसाई का काम करते है , पुलिस के मुताबिक ये लोग गौ तस्करी के मकसद से गौ वंश को ले जा रहे थे कंटेनर में 1 गौ वंश की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि 33 गौ वंशो को बचा लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।