टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। मेदांता अस्पताल, लखनऊ द्वारा इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से एकसफल इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा जगत में हुए विभिन्न नवीनतम शोधों और प्रगति पर विशेषज्ञों दवारा संबोधन किया गया।
पत्रकार वार्ता को सम्भोधित करते हुए मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं डायरेक्टर यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रासप्लांट सर्जरी, डॉ राकेश कपूर द्वारा अस्पताल की सेवाओं के विषय में उदबोधन के साथ हुआ। इसके बाद डॉ गौरांग मजूमदार, डायरेक्टर – कार्डियक सर्जरी, मेदांता अस्पताल लखनऊ ने हार्टसर्जरी में हालिया प्रगति पर एक व्यापक चर्चा की।
वही कार्यक्रम में ब्रेन ट्यूमर प्रबंधन पर डॉ रवि शंकर, डायरेक्टर – न्यूरोसर्जरी, मेदांता अस्पताल लखनऊ और मूतरक्त (हेमट्यूरिया) के मूल्यांकन और प्रबंधन पर डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता, एसोसिएट कंसल्टेंट – यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी, मेदांता अस्पताल लखनऊ द्वारा भी चर्चा की गई। यह कार्यक्रम चिकित्सकों के लिए अत्यंत लाभ दायक रहा, जिसने उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम जानकारियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ कमल सिंह, सेकेट्री डॉ आशुतोष गुप्ता, साइंटिेफिक सेकेट्री डॉ अनुभा श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष डॉ शुभाश वर्मा की उपस्थिति रही।