टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने जीरो रोड स्थित एक होटल में क्लब असेम्बली आयोजित की जिसमें कार्यक्रम संचालक रोटेरियन रितेश सिंह ने मुख्य अतिथि रोटेरियन पंकज जैन एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया। सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ उसके बाद मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ द्वारा अभिनन्दन हुआ और उनके मुखारबिंद से रोटरी की सेवाओं के विषय में जाना।
अध्यक्ष रोटेरियन पियूष रंजन अग्रवाल ने सत्र 2024-25 के अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन एवं नई टीम का स्वागत किया, मीटिंग को सम्बोधित करते हुए वर्तमान अध्यक्ष ने भावी अध्यक्ष को आगामी सत्र में होने वाले प्रोजेक्ट्स और योजनाओं से अवगत कराने के लिए आमंत्रित किया। सचिव रोटेरियन मनीष गर्ग ने बताया कि क्लब असेम्बली में अगले सत्र के डायरेक्टर्स अपने कार्यकाल में होने वाले प्रोजेक्ट्स और योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करते है।
रोटेरियन शशांक जैन व उनकी टीम ने आगामी सत्र में होने वाले मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, वातावरण संगरक्षण, जल संगरक्षण, प्रोजेक्ट केजी टू पीजी, साइकिल वितरण, कुंभ मेला में रोटरी की सहभागिता, रोट्रेक्ट व इंटरैक्ट क्लब की स्थापना, डिस्ट्रिक्ट 3120 में होने वाली इंटरसिटी एवं कॉन्फ्रेंस, डिस्ट्रिक्ट ग्राण्ट, ग्लोबल ग्राण्ट जैसी सैकड़ो योजनाओं के विषय में बताया एवं सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की।
अंत में रोटेरियन डॉक्टर प्रतीक पांडेय ने शुभकामनाओं सहित धन्यवाद ज्ञापन किया। इस क्लब असेम्बली में आगामी सत्र के डायरेक्टर रोटेरियन सन्दीप कात्याल, उपहार जैसवाल, सहित रोटेरियन नितिन चोपड़ा, संजय सिंह, जय कुमार, अरविंद अग्रवाल, ज्योति सिंह, पारुल अग्रवाल, प्रमेय मित्तल, नितिन शर्मा, मनोज अग्रवाल, संजय तलवार, पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।