टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल के आवागढ़ स्टेशन के आधुनिकीकरण से होगी रेल की गति में वृद्धि
आवागढ़ स्टेशन जो कि प्रयागराज मण्डल की बरहन-एटा शाखा रेल लाइन पर स्थित है। आधुनिकीकरण के पश्चात मंगलवार, 28 मई को भारतीय रेल द्वारा शुरुआत कर दी गयी। पूर्व में आवागढ़ एक Halt स्टेशन था जिसे अब 02 लूप लाइन को पॉइंट मशीन द्वारा जोड़कर एक B क्लास स्टेशन में परिवर्तित कर दिया गया है जो कि यात्री सुविधाओं एवं गाड़ियों के संचालन के लिए अति महत्वपूर्ण है।
इस स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए Kyosan कंपनी की इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग तथा MEDHA कंपनी की Axle Counter उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 02 समपार फाटकों को EOLB लगाकर स्टेशन से इंटरलॉक भी किया गया है। इस स्टेशन पर 37 रूट है जिसके कारण इस रेल शाखा में रेल की गति तथा रेल गाड़ियों की संख्या में इजाफा होगा।
स्टेशन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग के साथ Data logger उपकरण को भी लगाया गया है, जो कि हवाईजहाज में उपस्थित ब्लैक बॉक्स की तरह कार्य करता है और स्टेशन पर मौजूद रेल के अन्य उपकरर्णी की मौजूदा स्थिति की जानकारी रखता है एवं आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित की गयी सूचना का अवलोकन भी किया जा सकता है, जो कि संरक्षा कि दृष्टि से महत्वपूर्ण है एवं Failure के investigation में मदद करता है।
यह उपलब्धि महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, रवीन्द्र गोयल, प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/उत्तर मध्य रेलवे सतेन्द्र कुमार व प्रयागराज मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक, हिमांशु बाडोनी के नेतृत्व में वरि. संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अलीगढ़ अनिल कुमार सिंह, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/जीएसयू/प्रयागराज राजीव कुमार कनोजिया, संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/अलीगढ़ अली वारिस खान एवं अन्य रेल कर्मचारियों के सम्मिलित प्रयासों की वजह से संभव हो पाया।