जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में बलौदा बजार में प्रदर्शन, कई गाड़ियों में लगाई आग।
छत्तीसगढ़। Chhattisgarh के बलौदा बाजार में सोमवार को बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वही लोग दशहरा मैदान में एक जुट होकर विरोध जता रहे थे तभी देखते ही देखते इस प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
बता दें कि बीते दिनों धार्मिक प्रतीक अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के Deputy Chief मिनिस्टर विजय शर्मा ने कहा, ”पवित्र अमर गुफा में 15-16 मई की दरम्यानी रात को पूज्य जैत खाम को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी। राज्य के Chief Minister विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाएगी।