टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। आजादी के बाद सबके सहयोग और समर्थन से भारत ने हर क्षेत्र में तरक्की की है और इस तरक्की इस कामयाबी में देश के हर व्यक्ति हर वर्ग का योगदान रहा है और यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि इस देश के आजादी की लड़ाई से लेकर देश को समृद्ध और शक्तिशाली बनाने की लड़ाई तक में यहां की सामाजिक समरसता गंगा जमुनी तहजीब भारत का लोकतंत्र और संविधान ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त बातें महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहीं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की धर्म के नाम पर लोगों को तोड़कर उनकी भावनाओं से खेल कर मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आई और ऐसी ऐसी घटनाएं हुई जिसने न केवल देश को शर्मशार किया बल्कि लोकतंत्र और संविधान को कमजोर भी किया गया। एक आम भारतीय को यह महसूस होने लगा था कि कहीं ना कहीं उनके संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है उनके स्वतंत्रता पर ग्रहण लग रहा है कुल मिलाकर देश मानसिक दबाव में था यह पहली बार हुआ की संसद में विपक्ष की आवाज दबाई गई पीड़ित महिला पहलवानों को नौजवानों को मजदूरों को किसानों को उनका हक देने के बजाय उनके ऊपर जुल्म ठाए गए जो किसी भी आजाद देश के लिए शर्मनाक बातें है।
ऐसे में राहुल गांधी ने लोगों के दिल और दिमाग से सत्ता का भय निकालने के लिए दो बड़ी यात्राएं की लोगों को क्रूर और तानाशाह सरकार के खिलाफ खड़ा किया और नतीजा पूरे देश के सामने है राहुल जी की मेहनत रंग लाई देश उनके साथ खड़ा हुआ। हम पूरी महानगर कांग्रेस कमेटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तरफ से इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को कृतज्ञता पूर्ण धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते हैं कि उन्होंने दिल्ली की सर्वोच्च पंचायत में अपने नुमाइंदे के रूप में उज्जवल रमण को भारी बहुमत से जिताया, बल्कि इस देश की लोकतांत्रिक आत्मा को मजबूती प्रदान करी। हम सभी कांग्रेस जन इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की सम्मानित जनता को पुनः धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह उम्मीद करते हैं की इलाहाबाद की राजनीतिक और सांस्कृतिक विरासत पर जब-जब भी संकट आएगा हम ऐसे ही अपनी संस्कृति का राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए इकट्ठे हो कर प्रयागराज की संस्कृति का ऐतिहासिक और राजनीतिक विरासत को अक्षुण्य रखेंगे मजबूत रखेंगे।
इसमें मुख्य रूप से लल्लन पटेल, अनूप सिंह, दिवाकर भारतीय, मोहम्मद इरफान, प्रवीण सिंह भोले, विनय पांडेय, अजेंद्र गौड़, आफरीन खान, मोहम्मद हसीन, रचना पांडे, नफीस कुरेशी, शकील अहमद, दरख्सा कुरैशी, अब्दुल कलाम आजाद, इरशाद उल्ला,सतीश श्रीवास्तव, सतीश केसरवानी, रमेश जायसवाल, सनी सोनकर, विशाल सोनकर, प्रवीण गुप्ता आदि लोग रहें।