टीएन शर्मा की रिपोर्ट
अध्यक्षा शिखा गोयल ने बच्चों को मेडल एवं गिफ्ट देकर किया सम्मानित
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से आयोजित समर हॉबी कैम्प सोमवार को सम्पन्न हो गया। लगभग 21 दिनों तक चलने वाले समर हॉबी कैम्प में कुल 176 बच्चों ने भाग लिया। समर हॉबी कैम्प में स्केटिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, नृत्य तथा तायक्वोंडो कोर्सो को सफलतापूर्वक सिखाया गया।
इस मौके पर संगठन की अध्यक्षा शिखा गोयल द्वारा स्केटिंग एवं तायक्वोंडो प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा बनाये गये आर्ट एवं क्राफ्ट पेन्टिंग की आयोजित प्रदर्शनी का लोकार्पण किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों कोे मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इसके अलावा सभी बच्चों को पौधे दिये गये, जिससे पर्यावरण के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा हो। इस अवसर पर समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर संगठन की सचिव ऋचा वर्मा, सुप्रिया सिन्हा, ज्योति सिन्हा, कल्पना अग्रवाल, राखी जैन, रेणु पोनिया, राजेनी चन्द्रायन एवं नीलम कुमार उपस्थित रहीं।