Search
Close this search box.

NCR मुख्यालय में कार्मिक विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डोरीलाल, कार्यालय अधीक्षक/कैडर (अराज) बने कार्मिक विभाग के जून माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे, कार्मिक विभाग,मुख्यालय प्रयागराज में जून माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी उपस्थित रहे

पुरस्कार समारोह में जून माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार, डोरीलाल, कार्यालय अधीक्षक/कैडर (अराज) को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया। इनके द्वारा 30 अप्रैल 2024 तक 97 में से 94 e-SR updatation का कार्य निर्धारित समय से लगभग एक माह पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया तथा इनके द्वारा 139 कर्मचारियों की पदोन्नति एवं MACP, Up-gradation, L-8 सम्बन्धी प्रक्रिया भी निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली गयी। इनके द्वारा सिंगल विंडो सेल के मामले लगातार सप्ताह दर सप्ताह पूर्ण कर लिया जा रहे हैंI वरिष्ठ लिपिक, लेवल-5, कनिष्ठ लिपिक, लेवल-2 एवं JE/टीएमसी, एवं अभ्यर्थियों के द्वारा रिपोर्ट करने के उपरान्त HRMS के माध्यम से नियुक्ति/प्रशिक्षण पर भेजा गया।


इसी कड़ी में जून माह का सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार निति अनुभाग, कार्मिक विभाग, मुख्यालय को प्रदान किया गया। इस अनुभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव एवं उनके सहकर्मियों को यह पुरस्कार विगत समय में बहुत ही कार्यकुशलता से साथ विभिन्न कार्य को करते हुए सभी कार्यो के उत्कृष्ठ निष्पादन हेतु प्रदान किया गया। इस अनुभाग द्वारा रेलवे बोर्ड द्वारा जारी स्थापना सम्बंधित नीति पत्रों को उत्तर मध्य रेलवे पर समय से परिपत्रित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नीतियों से सम्बंधित प्राप्त सन्दर्भों का अध्ययन एवं उसका निस्तारण भी नीति अनुभाग द्वारा समय से किया जा रहा है। नीति अनुभाग में रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर विभिन्न विषयों पर मांगे गए स्पष्टीकरण अथवा सुझाओं पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण एवं सुझाव उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त उत्तर मध्य रेलवे के मंडलों, कारखानों एवं यूनिटों द्वारा विभिन्न विषयों पर एवं उसमे लागू होने वाले स्थापना सम्बंधित नियम बाबत मार्गदर्शन मांगने पर सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन उपरांत स्पष्टीकरण/मार्गदर्शन दिया गया। कार्मिक शाखा के विभिन्न अनुभागों द्वारा भी स्थापना सम्बंधित विषयों पर उठाए गए शंकाओं बाबत भी स्पष्टीकरण नीति अनुभाग द्वारा समय-समय पर दिया जा रहा है।


वही इस माह विशेष कार्यक्रम के रूप में कर्मचारियों के मध्य पठन-पाठन एवं बौद्धिक जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कार्मिक विभाग के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग, मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं जिज्ञासा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान कार्मिक विभाग, मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles