जम्मू। Block Dansal District Jammu के पौंथल गांव में आज लगी भीषण आग में कई पेड़, छोटे पक्षी और जानवर जलकर राख हो गए हैं। लोग पिछले 3, 4 घंटों से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
आग लगभग 12 बजे से अभी तक लगी है। विभाग का कोई भी अधिकारी लोगो के पास नहीं आया। यह सारा एरिया वाइल्डलाइफ रेंज मनसार में पड़ता है। वाइल्डलाइफ का कोई भी अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचा है, आग बुझाने के लिए। वही स्थानीय लोगो सुबह से बिना खाए पिए आग बुझाने का काम कर रहे है, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है।
वही इस मौके पर जब वहां के बंसी लाल एबं लोगों ने वाइल्डलाइफ के mansar,wildlife संक्चुअरी सुरिंसार, ब्लॉक अफसर यस्वीर सिंह को फ़ोन किया तो वह गाली गलौज करने लगे और बोलने लगे कि अगर आग लगी है तो मैं क्या कर सकता हूं।