Banda: यूपी के बाँदा में सुसाइड के एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहाँ एक प्रेमी युवक ने प्रेमिका के कहने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के पास से पांच पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमे लिखा है “सच्चा प्यार करते हों तो मर कर दिखाओ”।
दरअसल मामला बाँदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलगांव का है, जहां पर गांव निवासी 27 वर्षीय पारस गुप्ता ने शनिवार को बंद कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जानकारी होने पर बिसंडा पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है जिसमे लिखा था की “उसकी प्रेमिका ने कहा था की मुझसे प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ तभी मै समझूंगी की तुम मुझसे सच्चा प्यार करते हो”, छह पन्ने के सुसाइड नोट में युवक ने अपना दर्द बयान किया है।
युवक ने सुसाइड में ये भी कहा है कि जिस लड़की के लिए मैं अपनी जान दे रहा हूं उसको छोड़ना मत। जानकारी के मुताबिक पारस का लगभग तीन महीने से रिश्तेदारी में आने वाली एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने आत्महत्या की है। हालांकि अब युवक की मौत के बाद से पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वही इस मामले पर बबेरू के सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि बिसंडा में एक पारस गुप्ता नामक युवक द्वारा सुसाइट करने का मामला सामने आया है, मृत युवक के पास से एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है, मामले की जाँच कराई जा रही है जिसके आधार पर नियमानुसार विधित कार्यवाही की जा रही है।