टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र जून 2024 की परीक्षाएं प्रदेश के 166 केंद्रों पर विगत 11 जून 2024 से प्रारंभ होकर शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जा रही है। इन परीक्षा केंद्रों में 4 केंद्रीय कारागार भी शामिल हैं। परीक्षा में लगभग 80 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने अगले चरण की परीक्षा हेतु शनिवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री लेकर जा रही गाड़ियों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय की स्नातक,परास्नातक तथा शेष परीक्षाएं 18 जून से 16 जुलाई तक 2 पालियों में प्रातः 10:00 से 1:00 तथा दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप को देखते हुए कुलपति के निर्देशों परीक्षा केदो पर पर्याप्त शीतल जल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डी पी सिंह के निर्देशन में परीक्षा विभाग में हेल्पलाइन देश के माध्यम से परीक्षार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।