ग्राम सभाओं की सार्वजनिक जमीन गड़ही पर अबैध कब्जा जारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट


बेरुआरबारी,बलिया। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद ग्राम सभाओं की सार्वजनिक जमीन गड़ही पर अबैध कब्जा करने से कोई मान नहीं रहा हैं। क्षेत्र के अधिकांश गावो में यह खेल जारी हैं। वही गांव के जन प्रतिनिधियों के मना करने के बाद भी लोग झगड़ा तक करने पर उतारू हों जा रहे हैं। जब की हाईकोर्ट का सख्त निर्देश अतिक्रमण हटवाने का आदेश राजस्व अफसरों को दिया है।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सभी एसडीएम, डीएम, मंडलायुक्त व बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अधिकारी सतर्क रहें कि ग्राम सभाओं की सार्वजनिक इस्तेमाल की जमीनों पर अतिक्रमण न होने पाए। इसके बावजूद यह खेल जारी हैं।

क्षेत्र ग्राम पंचायत धनौती में ग्राम सभा के लगभग 13 कट्ठा के गड़ही पर लोग कब्जा करते करते शेष बचे 4कठ्ठा पर भी लोगो की निगाहे गड़ी हैं। जिसका परिणाम यह हैं को अब लोगो के घरो का गंदा पानी सड़कों पर गिर रहा हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों की एक बैठक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलिन्द्र राम की अध्यक्षता में कर नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही गयी।

बैठक के दौरान ही ग्रामीणों में आपस में इसको लेकर तू तू मे मे हो गया तब ग्रामीणों ने बैठक में तय किया की की इसकी शिकायत सभी ग्रामीण उपजिलाधिकारी बांसडीह से मिलकर करने के साथ ही उक्त गड़ही को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। तभी जाकर सड़क पर गिर रहे गंदे पानी से निजात मिल सकेगा। इस समस्या को लेकर गांव में तनाव बना हुआ हैं।

बैठक में मुख्य रूप से बलिन्द्र राम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि , नन्हकु सिंह, अख्तर अंसारी, गुड्डु राम,गुलाब राम, देवेंद्र राम,मुनार राजभर, रविन्द्र राम, राहुल गोंड, पप्पू सिंह, आदित्य सिंह, हरेराम प्रजापति, मुखा राम, जितेंद्र सिंह, लाला राम, राम प्रसाद गुप्ता आदि सैकड़ो ग्रामीण रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles