Search
Close this search box.

130वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। वी.के.गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के मार्गदर्शन, रजत पुरवार, उप महाप्रबंधक (सा.)/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के निर्देशन, संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों पुष्पेंद्र सिंह, चन्द्र प्रकाश राय एवं मनदीप कुमार के कुशल प्रबंधन द्वारा 130वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम, बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (यांत्रिक), दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर में दिनांक 10.06.2024 से 14.06.2024 के बीच आयोजित किया गया।

बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (यांत्रिक), दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल, झाँसी मंडल, आगरा मंडल, कारखाना झाँसी तथा कारखाना सिथौली से आए सुपरवाईजरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।


उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन एवं उदघाटन के. आर. चौधरी, मण्डल रेल प्रबन्धक, दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर के कर कमलों द्वारा बिमल टोपनों, निदेशक, बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (यांत्रिक), दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर की उपस्थिति में हुआ।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिमल टोपनों, निदेशक, बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (यांत्रिक), दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर, बी. के. मिश्रा, मुख्य परिचालन प्रबंधक (G) दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता, चेतन तनेजा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक(गुड्स), उत्तर रेलवे, मुरादाबाद, डॉ. एस. के. हांडू, चिकित्सा निदेशक/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, मन्नू प्रकाश दुबे, अपर महाप्रबंधक (ओपी&बीडी)/डीएफसीसीआइएल/प्रयागराज, संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, डॉ. स्वामी प्रकाश पाण्डेय, उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (पीयू), उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, एच के मोहंती, उप मुख्य परिचालन प्रबन्धक (सेफ्टी एवं एफ़ओआईएस), उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज द्वारा क्रमशः मिशन कर्मयोगी, प्रेरणा एवं भावनात्मक बुद्धि, पर्यवेक्षकों के मध्य सामंजस्य एवं उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर सुविधाएं/कार्य नैतिकता, स्वास्थ्य प्रबंधन, वित्त प्रबंधन, सूचना अधिकार अधिनियम, आपदा प्रांबंधन, आचरण नियम एवं एचओईआर विषयों पर व्याखान दिए गए।


उक्त कार्यक्रम में “पर्यावरण” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया तथा निदेशक, बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (यांत्रिक), दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर महोदय को उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से मोमेंटो भेंट में प्रदान किया गया।


उक्त कार्यक्रम का समापन बिमल टोपनों, निदेशक, बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (यांत्रिक), दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर की उपस्थिति में सुश्री मनीषा गोयल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles