पुलिस टीम ने खोए हुए 203 मोबाइल किए बरामद, करीब 44 लाख 28 हजार कीमत के खोए मोबाइल बरामद
कानपुर देहात। जनपद की सर्विलांस और स्पेशल टीम को बड़ी सफलता हाथ लग गई। सर्विलांस टीम ने लगभग 44 लाख कीमत के 203 खोए हुए मोबाइल बरामद किए। जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल स्वामियों को पुलिस लाइन सभागार में उनके मोबाइल सौंपे।
पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम की कार्यशैली की तारीफ की।
दरअसल जनपद कानपुर देहात की सर्विलांस टीम को प्राप्त खोए हुए मोबाइल फोन के प्रार्थना पर त्वरित कार्रवाई करने के चलते सफलता हाथ लग गई। सर्विलांस टीम ने स्पेशल टीम के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने करीब 44 लाख 28 हजार कीमत के 203 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए। जिसके चलते आज पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने जिले की माती स्थित पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में प्रेस वार्ता कर मोबाइल स्वामियों को उनके खोए हुए मोबाइल दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की तारीफ की। वहीं मोबाइल स्वामी खुश नजर आए।