गाजीपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बयान देते हुये बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अजय राय ने कहा कि पेपर लीक गुजरात के लोग कर रहे हैं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले का मुख्यारोपी गुजरात का है। जो देश छोड़ कर भाग गया,उस पर योगी जी कब बुलडोजर चलायेंगे।
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहाकि भगवान राम के नाम पर बड़ी बड़ी बात की गयी। लेकिन भगवान राम के मन्दिर निर्माण मे भी घोटाला हो गया। अयोध्या मे राम पथ की सड़क टूट गया और मन्दिर की छत से पानी टपक रहा।अजय राय ने कहाकि वहां भी जो बना गुजरात की टीम लगी थी। अजय राय ने कहाकि देश मे भ्रष्टाचार के मूल मे गुजराती ठेकेदार हैं।