ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट
बुलंदशहर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में आज सभी सदस्य,पदाधिकारीयों ने सिटी मजिस्ट्रेट को निम्न समस्याओं को लेकर सौंपा।
जिसमे अंसारी रोड चौराहे से अंबर होते हुए डिप्टी गंज चौराहे तक सड़क का बहुत बुरा हाल है। राजदरबार के सामने से नाले के सहारे रोड जाती देवीपुरा टूटी फूटी सड़कों का बहुत बुरा हाल है। चार खंबो से लेकर आवास विकास चौकी तक जो रोड जा रही है गड्ढों के अलावा सड़क ही नहीं है। शहर के डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर ना होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है ,रोडवेज अड्डे के सामने डिवाइडर बहुत खतरनाक है, डिवाइडर पर शहर में रिफ्लेक्टर लगने चाहिए, जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सके। काले आम से आगे नुमाइश फ्लाईओवर पार करके फ्लाई ओवर से भूड चौराहे तक अतिक्रमण की स्थिति बहुत खराब है दुकानदार,दुकानदार के आगे ठेले के आगे मोटरसाइकिल अतिक्रमण से जूझ रहा है शहर। बरसात आ रही है, शहर में सभी नाले अटे पड़े हैं, इसलिए नालों की सफाई होनी बहुत आवश्यक है।
वही सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने का हम सभी को आश्वासन दिया है।
जिला महामंत्री संजय गोयल,जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गुफरान भाई ,जिला सचिव माजिद चौधरी, जिला कानूनी सलाहकार शैलेंद्र कुमार, जिला मंत्री परवेज अंसारी, मोहम्मद साजिद, जिला उपाध्यक्ष पप्पन खान, जिला मंत्री रईस अब्बासी, जिला कोषाध्यक्ष सुंदर चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र भाटी, सुरेश भाटी, संगठन मंत्री नरेंद्र चौधरी,सहित अन्य सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे।