जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी अभियान, जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की समीक्षा करते हुए हिदायत दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है।

स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरते।

   आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा में प्रगति खराब पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिन ब्लाकों में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति खराब है, वहां पर तत्काल तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। आशाओं के भुगतान की समीक्षा में विकास खण्ड धनूपुर सहित अन्य विकास खण्डों की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को हिदायत देते हुए शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है।

जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड कोरांव, बहरिया की प्रगति खराब पाये जाने पर वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को ससमय कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के चिन्हीकरण एवं रजिस्ट्रेशन में लापरवाही करने वाली एएनएम के विरूद्ध कार्रवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण करते हुए उनका शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाये।

आयुष्मान कार्ड बनाने में खराब प्रगति वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को एक सप्ताह में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाये जाने के दिए निर्देश।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव की समीक्षा में इंसेंटिव के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी को चेतावनी दिए जाने के निर्देश दिए है। मंत्रा एप पर फीडिंग खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी को चेतावनी देते हुए शत-प्रतिशत फीडिंग कराये जाने का निर्देश दिया है। आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कराये जाने की समीक्षा में प्रगति खराब पाये जाने पर स्थिति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आशु पाण्डेय,अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai