ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट
बुलंदशहर। आज पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक एसपी सिटी ने ली, वही इस बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने एक ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में शहर की कुछ समस्याओं से एसपी सिटी को अवगत कराया। एसपी सिटी ने सारी बातों को सुनकर बहुत जल्द समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
राज दरबार के सामने से नाले के सहारे जो रोड देवीपुरा को रोड जा रही है वहां पर अवैध रूप से चार पहिया वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं, जिसके कारण निकलने में बड़ी मस्कत करनी पड़ती है। शहर के डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर ना होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। रोडवेज बस स्टैंड के निकट डिवाइडर बहुत खतरनाक है। रिफ्लेक्टर लगने चाहिए जिससे आम जनता की दुर्घटना होने से बचा जा सके।
काले आम से आगे नुमाइश फ्लाईओवर पार करके भूड चौराहे तक अतिक्रमण होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों ने दुकान के बाहर सामान लगाना और उनके आगे रेडी ठेले वालों का लगना जाम का कारण बना हुआ है। पूरा शहर अतिक्रमण से जूझ रहा है यही हाल काला आम से लेकर सयान अड्डा तक है। काली नदी से धमेडा अड्डे तक काले आम से कचहरी रोड तक इन सभी का कारण दुकानदार के आगे अतिक्रमण और रोड पर रेडी व ठेला खड़े होने के कारण बना रहता है।
काला आम चौराहे के निकट अल्पना सिनेमा पर रात्रि में लगभग 9 बजे के बाद गाड़ी में बैठकर खुले आम शराब पी जाती है जिससे कभी भी कोई भी वारदात हो सकती है।
देवीपुर प्रथम निकट बिजली घर के सामने व्यापारियों ने दुकान के आगे सड़क पर अवैध रूप से अपना सामान रखा हुआ है कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट दुकान वाले व्यापारियों ने बहुत ही अतिक्रमण फैलाया हुआ है कई बार झगड़ा भी हो चुके हैं।
काली नदी से ऊपरकोट जाते हुए रास्ते में अवैध रूप से चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं, आने जाने वालों को निकलने में बड़ी मस्कत करनी पड़ती है। इस व्यापारी प्रकोष्ठ में जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी जिला कोषाध्यक्ष सुंदर सिंह जिला मंत्री साजिद भाई मौजूद रहे।