टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण से भाजपा की बौखलाहट खुल कर सामने आ चुकी है। राहुल गांधी ने लोकतंत्र , संविधान , रोजगार के साथ – साथ नीट सहित अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक होने , अग्निवीरों के साथ दोयम व्यवहार सहित अन्य गंभीर मुद्दों पर सरकार को घेरा था। उन मुद्दों पर अपने जबाबदेही से भागती भाजपा नीत सरकार ने उनके भाजपाई हितुत्व पर किये गए कटाक्ष को मुद्दा बना कर एक बार फिर जनता का ध्यान भटकाने का हताश प्रयास शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर उनकी अनुपस्थिति में पँहुच कर प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने की घटना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि चुनावी असफलता और खीझ में भाजपा सरकार एकबार फिर उसी पुराने रास्ते पर चल निकली है जिसके खिलाफ जनता ने जनादेश दिया है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि जनता के मूलभूत सवालों से कांग्रेस भाजपा को भागने नहीं देगी और उसे अपनी कारगुजारियों की जबाबदेही देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक विभाजन का उसका घिसा-पिटा प्रयोग अब इस देश मे अप्रासंगिक हो चुका है और जनता अपने जीवन से जुड़े सवालों पर सरकार से जबाब चाहती है। ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के घर पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही की मांग करते हुए उनके परिजनों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।
इस अवसर पर प्रदीप मिश्र अंशुमन, विनय पांडेय, प्रदीप वर्मा,फोटो देवी, इंदु बाला, गीता देवी,मुन्ना जाफरी,पुष्पेंद्र भारतीय, कुलदीप गिहार,रमेश हरिजन, विशाल सोनकर, सकूर,रमेश यादव, गुलाम ख़्वाजा, जमाल अख्तर, अजय श्रीवास्तव, अल्तमश, रमेश वर्मा, सनी सोनकर प्रमोद, मनोज श्रीवास्तव, रवि कांत मिश्र, शिवेंद्र सिंह आदि नेतागण उपस्थित थे।