जुगराज सिंह की रिपोर्ट
फतेहपुर। धाता नगर में दोपहर को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई।
शुक्रवार की दोपहर बाद तेज बारिश हुई और लगातार बिजली गरजने के दौरान तेज बारिश हुई। आसमानी बिजली गिरने से खेत में चर रही भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
मजदूर धर्मपाल पुत्र प्यारेलाल निवासी नारायणपुर तिलक नगर ने बताया कि भैंस खेत फूस चर रही थी। जैसे ही दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ आसमान से बिजली आफत के रूप में गिरी और मेरी लगभग 80 हजार रुपए कीमत की भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने पशु पालन विभाग की टीम को सूचना देने पर डॉक्टर टीम का मौके पर पहुंचकर मृत भैंस का पंचनामा बनाया।