टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा चंद्रशेखर पार्क, कम्पनी बाग गार्डन के अंदर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पारितोष बजाज और विशिष्ट अतिथि उमेश चंद्र उत्तम, अधिक्षक, राजकीय उद्यान एवं शशांक जैन अध्यक्ष रोटरी प्लैटिनम द्वारा उद्यान का उदघाटन किया गया।
अध्यक्ष शशांक जैन ने बताया कि अधिक्षक ने रोटरी प्लैटिनम उद्यान हेतु जगह प्रदान की, जिसमें सैकड़ो की संख्या में आज पौधारोपण किया गया। पर्यावरण डायरेक्टर अपूर्व और चेयरपर्सन कल्पना गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा इस उद्यान की निरन्तर देखरेख की जायेगी।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पारितोष बजाज ने अध्यक्ष और बोर्ड मेंबर्स से अपील की उद्यान की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए कमेटी गठित करें और निरतंर साल दर साल इसकी देखभाल करते रहे। गवर्नर ने यह भी बोला कि रोटरी पब्लिक इमेज के लिए यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा और पर्यावरण सेवा में बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप मुखर्जी, अस्सिस्टेंट गवर्नर सौरभ पूरी, डी जी आर एच पंकज जैन, पूर्व अध्यक्ष रितेश सिंह, पियुष रंजन अग्रवाल, सचिव सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकल्प अग्रवाल, फस्ट लेडी प्रीती जैन, प्रमेय मित्तल, जया मित्तल, विकास भटनागर, नेहा सिंह भटनागर, गौरव अग्रवाल, राजू अग्रवाल, व क्लब ट्रेनर संजय तलवार सहित रामानुजम पब्लिक स्कूल के अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे। रोटरी प्लैटिनम सदस्यों सहित प्रत्येक बच्चों ने पौधें रोपित किये और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया।