हापुड़। जिलाधिकारी के निर्देसानुसार, थाना एएचटीयू, जिला बाल संरक्षण इकाई व वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम द्वारा बालविवाह रोकने के सम्बंध में एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 3 दिन में 3 नाबालिक बालिकाओं की शादी रुकवाई गई, दो बालिकाओं की शादी शनिवार को एवं एक बालिका की शादी सोमवार को रूकवाई गई। उक्त बालिकाओ को तुरंत रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हापुड़ के समक्ष पेश किया गया।
समिति के अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी व मजिस्ट्रेट संजीव त्यागी और मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी द्वारा दो बालिकाओं के आवश्यक कागजात बालिकाओं के माता पिता द्वारा प्राप्त किए गए एवम बंद पत्र, शपथ पत्र लेकर और कठोर चेतावनी देकर बालिकाओं को उनके माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया कि वह बालिकाओं की शादी 18 वर्ष पूर्ण होने से पहले नहीं करेंगे, एक बालिका की सुपुर्दगी से संबंधित कार्यवाही अभी प्रचलित हैं, यह भी ज्ञात करना है कि एक बालिका धौलाना, एक बालिका हापुड़ देहात, और एक बालिका गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की है,की गई कार्यवाही में, परामर्शदाता रविंद्र कुमार, रविता चौहान,सह आंकड़ा विश्लेषक मुकेश कुमार, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक सोनिया सिंह,कार्यकर्ता नेहा रानी,हेड कांस्टेबल करणवीर सिंह, अशोक मीणा, चंदरलेखा आदि उपस्थित रहे।