महाप्रबंधक NCR ने प्रयागराज-मानिकपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित मानिकपुर ज. का किया अवलोकन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक प्रयागरा हिमांशु बडोनी के साथ प्रयागराज-मानिकपुर रेल खंड का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक महोदय द्वारा अपने निरीक्षण की शुरुवात प्रयागराज से मानिकपुर के मध्य “विंडो ट्रेलिंग' माध्यम से की गयी, इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा्लेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया

उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ, राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएमएस (औसिलेशन मोनिटरिंग सिस्टम) विवरण, ओएचई की स्थि‍ति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, पटरी के आस पास स्क्रैप की स्थिति, साफ़-सफाई, वायरिंग या लूज़ इंस्टालेशन, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज के साथ-साथ उक्त खंड में चल रहे आधारभूत संरचना कार्य का पिछली खिड़की से जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण दक्षता एवं संरक्षा मानकों का पालन करते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया

उपेंद्र चंद्र जोशी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास हेतु चयनित मानिकपुर ज. स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने मानिकपुर स्टेशन के क्रमवार विकास की प्लानिंग के बारे में महाप्रबंधक महोदय को अवगत कराया। महाप्रबंधक ने स्टेशन का सघन निरीक्षण किया और चल रहे कार्यो और उपलब्ध यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया जोशी ने लोको पायलट/गार्ड रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध सुविधाओं एवम्ं रनिंग रूम के रखरखाव को उत्कृष्ट रखने के निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस सी जैन, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इंफ्रा नवीन प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्री कृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम अमित कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles